Lolark chhat (लोलार्क कुंड स्नान ) 24 August 2020 | Bhadrapada Shukla Paksha, Shashthi 2077 Pramathi, Vikrama Samvata, Varanasi, India

वाराणसी। लोलार्क पष्ठी (ललई छठ) आगामी 24 अगस्त को आयोजित होने वाला मेला विश्वव्यापी महामारी कोरोना के दृष्टिगत इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा।
पुलिस-प्रशासन और मेला कमेटी के मध्य वार्ता के पश्चात मेला कमेटी द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि इस वर्ष लोलार्क कुण्ड पर मेला आयोजित नहीं किया जाएगा

जिसको संतान की उत्पत्ति न हो वह सपत्नी लोलार्क  कुंड में स्नान कर लेता है तो उसको संतानोत्पती का लाभ मिलता है। यही कारण है कि प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष के षष्ठी ( 24  August 2020 | Monday | Lolark Chhat) को देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लाखो श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाकर पूण्य कमाकर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं।

Lolark Kund is made in such a way that on the ‘Bhadrapad Shukla Shashti’ (Aug-Sept) the rays of the sun become immensely impactful and effective and that’s why on this day famous festival called ‘Lolark Chatt’ is celebrated here where people from all over the world come here to take dip in the holy kund so that they could be free from all sorts of skin diseases.

Watch Documentary

Varanasi Videos

A website for to the explorers of Varanasi filled with videos, images, interactive maps, digital guide of walks, articles, contacts and much more.

View all posts