बनारसी साड़ी बहुत ही मनमोहक ब्रोकेड रेशम की साड़ी है | यह देश की बेहतरीन साड़ियों में से एक है जो सोने और चांदी की ज़री के काम के लिए मशहूर है|

Weaver weaving Banarasi Saree
Weaver weaving Banarasi Saree

धातु ज़री के काम के कारण ये साड़ियाँ कलाकारी का बेहद खूबसूरत नमूना हैं जो लगभग 500 वर्ष से बनाई जा रही हैं | तब ये साड़ियाँ बहुत ही कीमती हुआ करती थी जिसे पहनने का साहस केवल राजशाही परिवार की स्त्रियाँ ही कर पाती थी लेकी आज यह हर भारतीय दुल्हन का पसंदीदा पोशाक  है|

Indian Woman with Banarasi Saree
Indian Woman with Banarasi Saree

 

वाराणसी की पीलीकोठी क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में इन साड़ियों के बुनकर मिलते हैं जो दिन रात कड़ी मेहनत करके हथकरघे पर  रेशम और ज़री से  नित नवीन सुन्दर कलाकृतियाँ साड़ियों में उकेरते हैं  |.

Direction

Varanasi Videos

View all posts

Add comment