बनारसी साड़ी बहुत ही मनमोहक ब्रोकेड रेशम की साड़ी है | यह देश की बेहतरीन साड़ियों में से एक है जो सोने और चांदी की ज़री के काम के लिए मशहूर है|
धातु ज़री के काम के कारण ये साड़ियाँ कलाकारी का बेहद खूबसूरत नमूना हैं जो लगभग 500 वर्ष से बनाई जा रही हैं | तब ये साड़ियाँ बहुत ही कीमती हुआ करती थी जिसे पहनने का साहस केवल राजशाही परिवार की स्त्रियाँ ही कर पाती थी लेकी आज यह हर भारतीय दुल्हन का पसंदीदा पोशाक है|
वाराणसी की पीलीकोठी क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में इन साड़ियों के बुनकर मिलते हैं जो दिन रात कड़ी मेहनत करके हथकरघे पर रेशम और ज़री से नित नवीन सुन्दर कलाकृतियाँ साड़ियों में उकेरते हैं |.
Direction
Add comment